अमरावती, सात अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर उनके अदालत कक्ष में कार्यवाही के दौरान हुए हमले की मंगलवार को कड़ी निंदा की।
एक अभूतपूर्व और चौंकाने वाली घटना में एक बुजुर्ग वकील राकेश किशोर ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में सीजेआई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया, जिसकी व्यापक निंदा हुई और बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने तत्काल प्रभाव से किशोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
नायडू ने इस घटना को अस्वीकार्य बताया और कहा कि सभ्य व लोकतांत्रिक समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भारत के प्रधान न्यायाधीश पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी न्यायपालिका की गरिमा को बनाए रखना हमारे लोकतंत्र के कामकाज का मूलभूत आधार है।’’
इसी तरह रेड्डी ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाली और सर्वोच्च न्यायिक संस्थान की गरिमा का अपमान बताया।
रेड्डी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में सीजेआई गवई पर हुए अपमानजनक हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। हमें अपनी संस्थाओं की अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट होना चाहिए।’’