नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिन में पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन से अपनी ‘पदयात्रा’ फिर से शुरू करेंगे। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी।
फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आप नेता दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च कर रहे हैं।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘त्योहारों के कारण पदयात्रा रोक दी गई थी। आज अरविंद केजरीवाल राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करने जा रहे हैं और नवंबर एवं दिसंबर में पदयात्रा जारी रहेगी।’’
सिंह ने कहा, ‘‘ भाजपा ने केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर हमला करके उन्हें लोगों तक सीधे पहुंचने से रोकने की कोशिश की। मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह आप द्वारा किए गए कामों से प्रतिस्पर्धा करे, क्योंकि 22 राज्यों में उसकी सरकारें हैं।’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने आप सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को रोकने के लिए आप नेताओं को जेल में डाला
आप के आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।