रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

388361.6

मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) रोहित शर्मा का निजी कारणों से इस महीने के अंत में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और भारतीय कप्तान ने रविवार को कहा कि वह इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद लगाये हैं।

भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है।

रोहित ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को मिली 25 रन की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन उम्मीद लगाये हूं। ’’

अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह श्रृंखला के पहले मैच में टीम की अगुआई करेंगे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उनके कवर के तौर पर खेल सकते हैं।

भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और भी अहम हो जायेगी क्योंकि दोनों टीमें फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में लगी हैं।