‘स्वच्छ भारत मिशन’ जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तनकारी कदम: प्रधानमंत्री मोदी

modi888

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शौचालयों तक पहुंच शिशु एवं बाल मृत्युदर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रधानमंत्री ने साथ ही स्वच्छ भारत मिशन जैसे प्रयासों के प्रभाव पर प्रकाश डालने वाला एक शोध भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बेहतर साफ सफाई भारत में जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हुई है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘स्वच्छ भारत मिशन जैसे प्रयासों के प्रभाव को दर्शाने वाले शोध को देखकर खुशी हुई। शौचालयों तक पहुंच शिशु और बाल मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छता, सुरक्षित सफाई व्यवस्था जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम बन गई है और मुझे खुशी है कि भारत ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है।’’

प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन की साप्ताहिक विज्ञान पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित ‘‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण और भारत में शिशु मृत्यु दर’’ विषय पर एक शोधपत्र का लिंक भी साझा किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के क्रियान्वयन के बाद पूरे भारत में शौचालय निर्माण में तेजी से वृद्धि हुई है और भारत में एसबीएम के बाद की अवधि में एसबीएम से पहले के वर्षों की तुलना में शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी देखी गई।

स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौच की कुप्रथा को खत्म करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार लाने के लिए दो अक्टूबर 2014 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है।