प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को बधाई दी

28_08_2022-pm_modi_23020393

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ के प्रकाश पर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह धर्म ग्रंथ दुनिया भर में लाखों लोगों को दूसरों की सेवा और देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है।

गुरु ग्रंथ साहिब सिखों का पवित्र धर्म ग्रंथ है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर मेरी शुभकामनाएं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरणा देता है और लोगों को दूसरों की सेवा तथा देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है।”

उन्होंने कहा, “यह हमें अपने समाज में भाईचारे और सद्भाव के बंधन को आगे बढ़ाना भी सिखाता है। इसकी शिक्षा हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों में हमारा मार्गदर्शन करती रहे।”