वेदा’ का विलेन अभिषेक बनर्जी

0

‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘राणा नायडू’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके टेलेंटेड एक्‍टर अभिषेक बनर्जी, ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) से की थी।  

लेकिन उन्हें पहचान ‘टीवीएफ पिचर्स’ (2015-2022) में भाटी बनकर मिली. ‘जिसने दुनिया को बताया कि तू बियर है…’ वेब सीरीज में उनकी पंचलाइन, लोगों की जुबां पर चढ़ गई थीं।

5 मई 1985 को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जन्मे अभिषेक बनर्जी की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई। उनकी स्कूलिंग दिल्ली के एंड्र्यूज गंज स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

स्कूल और कॉलेज के दिनों में अभिषेक बनर्जी डीडी के शो के साथ थिएटर भी करते थे। बस यहीं से एक्टिंग की दुनिया में उनका सफर शुरू हो गया। आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) से उन्‍होंने फिल्‍म करियर की शुरूआत की।

आगे काम न मिलने पर, एक्टर बनने मुंबई आए अभिषेक बनर्जी ने, फिल्मों के लिए होने वाले ऑडिशन्स प्रक्रिया को देखते हुए, फिल्‍म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया।

उसके बाद 2010 में अभिषेक ने खुद की ऑडिशन कंपनी खोल ली और फिल्म ‘नॉक आउट’ में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम शुरू करते हुए ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘डियर डैड’, ‘दो लफ्जों की कहानी’, ‘रॉक ऑन 2’, उमरिका, ‘गब्बर इज बैक’, ‘कलंक’, ‘ओके जानू’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘मिकी वायरस’ जैसी लगभग 50 से अधिक फिल्मों के लिए, एक्‍टर्स जुटाने का काम किया।  

‘नो वन किल्ड जेसिका’ (2011) के लिए बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते हुए, फिल्म में अभिषेक ने एक्टिंग भी की थी।  इसके बाद उनके अंदर कहीं न कहीं बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने का कीड़ा एक बार फिर कुलबुलाने लगा।  

बहुत जल्‍दी अभिषेक को ‘स्त्री’ (2018), ‘ड्रीम गर्ल’ (2019), ‘बाला’ (2019) और ‘भेड़िया’ (2022) जैसी फिल्‍मों में एक्टिंग दिखाने का मौका मिला। अमेजन प्राइम वीडियो  पर साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में हथौड़ा त्यागी वाले विलेन के रोल के लिए उन्हें खूब वाह वाही मिली।

जिस किसी ने इस किरदार में अभिषेक बनर्जी को देखा, वह उनके टेलेंट का कायल हो गया।  इस रोल ने उन्हें  मशहूर कर दिया और और देखते ही देखते वे स्टार बन गए।

अभिषेक ने ‘टीवीएफ पिचर्स’ (2015-2022) ‘मिर्जापुर’ (2018), ‘पाताललोक’ (2020) ‘राना नायडू’ (2023) और ‘आखिरी सच’ (2023) जैसी वेब सीरीज, ‘स्त्री’ (2018),  ‘ड्रीम गर्ल’ (2019),  ‘रश्मि रॉकेट’ (2021), ‘भेड़िया’ (2022) ‘ड्रीमगर्ल 2’ (2023) जैसी फिल्मों में काम किया ।

अभिषेक बनर्जी को फिल्म ‘स्त्री’ (2018) से पहचान मिली । हाल ही में अभिषेक, ‘स्त्री’ (2018) की सीक्‍वल फिल्‍म, ‘स्त्री 2’ (2024) में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ अपने बेहद पॉपुलर ‘जना’ के किरदार में दिखाई दिए।

  ‘स्त्री 2’ (2024) के अलावा अभिषेक बनर्जी, जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के लीड रोल वाली निखिल आडवाणी व्‍दारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘वेदा’ (2024) में विलेन के किरदार में नजर आए।

हालांकि अभिषेक व्‍दारा निभाया गया यह किरदार कोई टिपिकल विलन वाला किरदार नहीं था बल्कि जॉन के साथ इस किरदार के हालात कुछ ऐसे बनते हैं जिसमें सभी को अभिषेक का किरदार विलन जैसा लगने लगता है। अभिषेक बनर्जी की ‘स्त्री 2’ (2024) और ‘वेदा’ (2024), ये दोनों फिल्‍में एक ही दिन 15 अगस्‍त को रिलीज हुई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *