अमेरिका : अदालत ने आदेश के उल्लंघन के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया

trump

न्यूयॉर्क,  अमेरिका की एक अदालत ने पोर्न स्टार को गुप्त रूप से पैसे देने के मामले में एक आदेश का उल्लंघन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।

ट्रंप के खिलाफ मामले में सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश ने चेताया कि अब अगर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया गया तो पूर्व राष्ट्रपति को जेल भेजा जा सकता है।

पिछले महीने मामले की सुनवाई की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार है, जब गवाहों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों के लिए ट्रंप पर जुर्माना लगाया गया है। पिछले सप्ताह नौ उल्लंघनों के लिए उन पर 9,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।

अदालत ने मामले के गवाहों के खिलाफ टिप्पणी करने पर रोक लगाई थी, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है।

न्यायाधीश जुआन एम. मर्चन ने सोमवार को ट्रंप को चेतावनी दी कि अब अदालत के इस आदेश का उल्लंघन करने पर उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को, उन दोनों के कथित अवैध संबंधों के बारे में चुप्पी साधने के बदले 1,30,000 डॉलर की रिश्वत देने तथा इस राशि के भुगतान को छिपाने के लिए कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है।