चार स्पिनर चाहता था, आईपीएल के हिसाब से टीम नहीं चुन सकते : रोहित शर्मा

rohit-sharma

मुंबई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप में चार स्पिनरों के चयन को लेकर स्पष्ट था और अंतिम 15 खिलाड़ी चुनने में आईपीएल की बहुत भूमिका नहीं थी ।

भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये चार स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने हैं । कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कलाई के स्पिनर हैं जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा स्पिन हरफनमौला हैं ।

रोहित ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में सवालों के जवाब में कहा ,‘‘ मैं इस बारे में तफ्सील से बात नहीं करूंगा लेकिन मैं चार स्पिनर चाहता था । हमने वहां काफी क्रिकेट खेली है । मैच सुबह दस बजे से शुरू होते हैं और इसमें काफी तकनीकी पहलू है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ चार स्पिनरों को चुनने का कारण मैं अभी नहीं बताऊंगा । मैं चार स्पिनर चाहता था जिनमें से दो हरफनमौला है और इससे टीम को संतुलन मिलता है । विरोधी टीम को देखकर हम टीम संयोजन चुनेंगे ।’’

भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया गया । रोहित ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम की जरूरत का काफी ध्यान रखा गया । शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह देने पर भी काफी सवाल उठे हैं ।

रोहित ने कहा ,‘‘ हमें यह समझना होगा कि पिचें और विरोधी टीम संयोजन कैसा होगा । हमें बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है । शीर्षक्रम ठीक खेल रहा है । दूसरे विकल्प भी हैं । हमने उसे ( दुबे को) आईपीएल और उससे पहले कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना । इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अंतिम एकादश कैसी होगी ।’’

उन्होंने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत टीम आईपीएल से पहले ही सोच ली थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आप अंतिम एकादश को ध्यान में रखकर उसके हिसाब से सोचते हैं । अंतिम 15 के बारे में बात आईपीएल से काफी पहले ही शुरू हो गई थी । कुछ स्थानों को लेकर हमने आईपीएल में विचार किया । आईपीएल में प्रदर्शन हर दिन बदलता है । कोई भी आकर शतक बना सकता है या पांच विकेट ले सकता है । हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी ।’’