नयी दिल्ली, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। बाजार नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ऑनलाइन ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी है।
बाजार सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कंपनी को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) के अपर्याप्त खुलासे का हवाला देते हुए दस्तावेज फिर से दाखिल करने का निर्देश दिया था।
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं है। प्रस्तावित आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।