मजबूत हाजिर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में तेजी

untitled-3-5

नयी दिल्ली,  हाजिर मांग में तेजी आने के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को जस्ता की कीमत 3.40 रुपये की तेजी के साथ 255.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह की डिलिवरी वाले अनुबंध के लिए जस्ता का भाव 3.40 रुपये या 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 255.75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 3,955 लॉट के लिए कारोबार हुए।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा बाजार में जस्ता कीमतों में तेजी आई।