लोकसभा चुनाव का पहला चरण: शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान दर्ज

vote

भोपाल, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में छह लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये छह लोकसभा क्षेत्र – शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी हैं जहा आज मतदान हो रहा है। इन लोकसभा क्षेत्रों में 13 जिलों और 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

अधिकारी ने बताया कि बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 73.85 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत, मंडला में 68.31 प्रतिशत, शहडोल में 59.91 प्रतिशत और सीधी में 51.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि बालाघाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बैहर और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में नक्सली प्रभाव के कारण सुरक्षा कारणों से सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि बैहर विधानसभा क्षेत्र के दुबलाई में एक केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाला।

राज्य के शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ शामिल थे। नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा सीट जीतने में नाकाम रही थी। राज्य की कुल 29 लोकसभा सीट में से यह एकमात्र लोकसभा सीट थी, जिसे सत्तारूढ़ दल भाजपा नहीं जीत सका।

छिंदवाड़ा के अलावा, पहले चरण की दूसरी प्रमुख सीट मंडला (एसटी) है, जहां से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

राज्य में नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 61.57 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2019 में बढ़कर 71.16 फीसदी हो गया।

राज्य में शेष 23 लोकसभा सीट के लिए मतदान चुनाव के तीन और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को होगा।