नडाल मैड्रिड ओपन के दूसरे दौर में

nadal

मैड्रिड, रफेल नडाल ने अमेरिकी युवा डारविन ब्लांच को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

इस साल एटीपी टूर पर दूसरा मैच खेल रहे नडाल ने अपने से 21 साल छोटे प्रतिद्वंद्वी पर 6 . 1, 6 . 0 से जीत दर्ज की ।

चौदह बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल की नजरें अगले महीने होने वाले इस ग्रैंडस्लैम में खिताबी जीत पर लगी है । पिछले साल कूल्हे का आपरेशन कराने वाले 22 साल के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने कहा था कि 2024 टूर पर उनका आखिरी साल होगा ।

अन्य मुकाबलों में फेलिक्स आगर एलियास्सिमे ने योशिहितो निशिओका को 4 . 6, 6 . 1, 6 . 4 से हराया । वहीं लोरेंजो सोनेगो ने रिचर्ड गास्केट तो 6 . 2, 7 . 5 से मात दी । ब्राजील के थियागो मोंटेइरो ने डुसान लाजोविच को 6 . 4, 6 . 3 से हराया और अब वह स्टेफानोस सिटसिपास से खेलेंगे ।

महिला वर्ग में इगा स्वियातेक ने वांग शियू को 6 . 1, 6 . 4 से हराया । अमेरिका की कोको गाफ ने अरांतजा रूस को 6 . 0, 6 . 0 से मात दी । पूर्व नंबर एक नाओमी ओसाका को 15वीं वरीयता प्राप्त लियुडमिला सैमसोनोवा ने 6 . 2, 4 . 6, 7 . 5 से हराया ।