नयी दिल्ली, वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड लिमिटेड ने डीलरों के वित्तपोषण के लिए साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी की है।
अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा, कंपनी ने बैंक के डीलर वित्त कार्यक्रम के तहत डीलरों को वित्तपोषण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बैंक डीलरों को प्रतिस्पर्धी वित्त विकल्प प्रदान करेगा।
अशोक लीलैंड के निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) गोपाल महादेवन ने कहा कि इस साझेदारी से कंपनी के डीलरों को उचित वित्तपोषण समाधान मिलेंगे।
साउथ इंडियन बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं समूह व्यवसाय प्रमुख बिजी एसएस ने कहा कि यह साझेदारी दोनों संगठनों की व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करेगी।