रूस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत, अन्य देशों के साथ मिलकर लड़ने के लिए प्रतिबद्ध : रूसी राजदूत

नयी दिल्ली,  रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने शनिवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर ‘‘निर्णायक लड़ाई’’ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

अलीपोव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मास्को के उपनगर में एक समारोह भवन में 22 मार्च को हुए हमले का उल्लेख एक आतंकी कृत्य के रूप में किया जिसमें 144 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मास्को के निकट 22 मार्च को हुए आतंकी हमले में अत्यधिक जनहानि होने को लेकर दूतावास को संवेदना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।’’

अलीपोव ने कहा, ‘‘भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर रूस द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से आतंकवाद के खतरे से निर्णायक रूप से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।’’