प्रधानमंत्री मोदी ने ईस्टर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

modi4

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को ईस्टर की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि नवीनीकरण एवं आशावाद का संदेश हर जगह गूंजेगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह दिन हम सभी को एकजुट होने, एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करे। सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईस्टर पर, हम आशा करते हैं कि नवीनीकरण और आशावाद का संदेश हर जगह गूंजेगा।’’

गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को ‘ईस्टर संडे’ के नाम से जाना जाता है। ईसाई, ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने के जश्न में ईस्टन मनाते हैं।