यूनान में मध्य-दक्षिणपंथी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया अविश्वास प्रस्ताव गिरा

unana

एथेंस, यूनान में एक साल पहले हुई भयावह रेल दुर्घटना से निपटने को लेकर सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बृहस्पतिवार देर रात गिर गया जिससे देश की मध्य-दक्षिणपंथी सरकार बच गयी।

चार वामपंथी विपक्षी दलों ने सरकार पर एक रेल दुर्घटना की जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया था जिसमें 57 लोगों की मौत हो गयी थी और इनमें छुट्टियों से लौट रहे कई कॉलेज छात्र शामिल थे।

संसद में तीन दिन की तीखी बहस के बाद हुए मत विभाजन में इस प्रस्ताव के पक्ष में 141 और इसके विरोध में 159 वोट पड़े। सरकार ने विपक्ष की मध्यावधि चुनाव कराने की मांग भी खारिज कर दी।

गौरतलब है कि 28 फरवरी 2023 को एक यात्री ट्रेन ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी जो गलती से उसी पटरी पर आ गयी थी जिस पर यात्री ट्रेन जा रही थी।

कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने इस दुर्घटना की न्यायिक जांच के नतीजों का सम्मान करने का संकल्प व्यक्त किया था।

उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को भी खारिज कर दिया।