खट्टर ने नूंह के लिए 700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की

ManoharLalKhattar

नूंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को नूंह जिले के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आधुनिक शिक्षा अपनाने वाले” सभी गुरुकुल और मदरसों को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ पंजीकरण कराने पर वित्तीय सहायता मिलेगी।

खट्टर ने यहां नूंह में शहीद राजा हसन खान मेवाती के सम्मान में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की।

समारोह के दौरान, मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत शिक्षण पदों के लिए 1,504 स्थानीय युवाओं को नौकरी के प्रस्ताव दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आधुनिक शिक्षा का विकल्प चुनने वाले गुरुकुल और मदरसों को 50-80 बच्चों के लिए प्रति वर्ष 2 लाख रुपये, 81-100 बच्चों के लिए 3 लाख रुपये, 101-200 बच्चों के लिए 5 लाख रुपये और 200 से अधिक नामांकन के लिए प्रति वर्ष 7 लाख रुपये मिलेंगे।

खट्टर ने पिछली सरकारों पर मेवात के लोगों का केवल वोट बैंक के रूप में शोषण करने, उनके कल्याण की उपेक्षा करने और क्षेत्र में समृद्धि को बढ़ावा देने में विफल रहने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पूरे राज्य में समान विकास सुनिश्चित करते हुए “हरियाणा एक-हरियाणवी एक” के मूल सिद्धांत का पालन किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में क्षेत्र में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य पहले ही किए जा चुके हैं।

खट्टर ने विकास परियोजनाओं की देखरेख के लिए पूर्व विधायक और राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शहीद हसन खान मेवाती के नाम पर पांच सदस्यीय समिति के गठन की भी घोषणा की।

खट्टर की घोषणाओं में 2 करोड़ रुपये के 18 ट्यूबवेल लगाने, पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये, सिंचाई और सौर ऊर्जा कार्यों के तहत सूक्ष्म परियोजनाओं के लिए 18 करोड़ रुपये, 33 तालाबों के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के लिए 64 करोड़ रुपये शामिल हैं।