इंट्रेपिड ट्रैवल ने तैयार की भारत में विस्तार की योजनाएं

नयी दिल्ली,  यात्रा कंपनी इंट्रेपिड ट्रैवल ने भारत में विस्तार की योजनाएं तैयार की हैं। इसका लक्ष्य 2030 तक देश में 30,000 ग्राहकों को जोड़ना है।

इंट्रेपिड ट्रैवल के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन डेरेल वेड ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में नए क्षेत्रों में प्रवेश करने की कंपनी की योजना को साझा किया और इसे अपने व्यवसाय का ‘‘स्वाभाविक विस्तार’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य 2030 तक भारत में 30,000 ग्राहकों को जोड़ना है। यह एक साहसिक महत्वाकांक्षा है, जिससे ग्राहकों की संख्या में करीब 350 प्रतिशत का इजाफा होगा।’’

वेड ने कहा, ‘‘ यह हमारी महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार रणनीति का हिस्सा है। इसमें हमारे वैश्विक ग्राहकों की संख्या को बढ़ाना, 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व तक पहुंचना आदि शामिल है…’’