इगा स्वियातेक आसान जीत के साथ अगले दौर में

iga

इंडियन वेल्स (अमेरिका),विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिका की डेनियल कोलिन्स को सीधे सेटों में हराकर बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।

स्वियातेक ने कोलिन्स को 6-3, 6-0 से हराया जो अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ उनकी लगातार पांचवीं जीत है। स्वियातेक की इस सत्र में यह 15वीं जीत है।

महिला वर्ग के एक अन्य मैच में एंजेलिक कर्बर ने येलेना ओस्टापेंको को 5-7, 6-3, 6-3 से पराजित किया।

पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन यानिक सिनर ने थानासी कोकिनाकिस पर 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की जबकि आंद्रे रुबलेव ने एंडी मरे को 7-6 (3), 6-1 से हराया।

एलेजांद्रो टैबिलो, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, स्टेफानोस सितसिपास और एलेक्स डी मिनौर ने भी सीधे सेटों में जीत हासिल की।