गेट्स के साथ इंटरनेट पर जारी वीडियो के बाद ‘डॉली चायवाला’ ने कहा, मैं शुरू में उन्हें नहीं पहचाना

नागपुर,  नागपुर में ‘डॉली चायवाला’ के नाम से मशहूर सुनील पाटिल का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें उनके साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को देखा जा सकता है।

पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अरबपति कारोबारी गेट्स को शुरू में पहचान नहीं पाए थे और इंटरनेट पर उनकी मुलाकात की चर्चा शुरू होने के बाद ही उनके बारे में जान सके।

भारत दौरे पर आए गेट्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पाटिल के साथ एक वीडियो साझा किया और भारत की नवोन्मेषी संस्कृति की तारीफ की। यह वीडियो हैदराबाद में बनाया गया था।

वीडियो के साथ गेट्स ने लिखा, ‘‘भारत में आप हर जगह नवाचार देख सकते हैं, यहां तक कि एक कप साधारण सी चाय को तैयार करने में भी।’’

सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास सड़क किनारे अपनी चाय की दुकान पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में पाटिल ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वीडियो में कौन है और उन्होंने तो केवल एक विदेशी के लिए चाय बनाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन जब मैं (हैदराबाद से) नागपुर लौटा तो पता चला कि मैंने किसे चाय बनाकर पिलाई थी।’’

पाटिल ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें बिल गेट्स के साथ वीडियो शूट करने के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है।

डॉली चायवाला ने एक दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी चाय पिलाने की इच्छा प्रकट की।