बजट आर्थिक वृद्धि को गति देगा, इसका सभी क्षेत्रों पर असर होगा : इस्पात कंपनियां

2024_2image_14_13_519863685steel

नयी दिल्ली, इस्पात जगत से जुड़ी कंपनियों को अंतरिम बजट से आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलने और इस्पात, बुनियादी ढांचे, रेलवे तथा नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को अपना छठा बजट पेश किया जिसमें उन्होंने सौर और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों के लिए अन्य प्रस्तावों के अलावा बुनियादी ढांचे पर 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की।

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा, ‘‘ केंद्रीय बजट ने कई दूरदर्शी पहलों का प्रस्ताव दिया है जो हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप हैं। इनसे आर्थिक वृद्धि, लोगों के उत्थान और इस्पात, बुनियादी ढांचे, रेलवे तथा नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को समर्थन मिलने की संभावना है।’’

एएमएनएस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप ओमन ने कहा कि अंतरिम बजट राजकोषीय विवेक पर केंद्रित है और एक संतुलित दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। यह इस बात का अच्छा संकेत है कि आम चुनाव के बाद जुलाई में बजट में क्या आएगा।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के लिए पूंजीगत व्यय में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे कुल परिव्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इससे घरेलू इस्पात की मांग मजबूत होगी, निजी निवेश बढ़ेगा तथा रोजगार सृजन होगा।

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी.वी. नरेंद्रन ने कहा कि अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता की परिकल्पना एक उत्साहजनक कदम है जो युवाओं की आकांक्षाओं को बढ़ावा देगा।

बजट में अनुसंधान और विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कोष का भी प्रावधान है।

केंद्रीय बजट 2024-2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विशाखापत्तम स्थित आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान देने से वास्तव में भारतीय इस्पात क्षेत्र को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलेगा। बुनियादी ढांचे के लिए बढ़ा हुआ पूंजीगत व्यय, पीएम आवास योजना के तहत दो करोड़ घर, रेलवे गलियारे, नए हवाई अड्डों से उद्योग का क्षमता उपयोग बढ़ेगा।