प्रधानमंत्री के स्टार्टअप परिवेश ने देश के युवाओं को नौकरी देने वाला बनाया: भूपेन्द्र पटेल

bhupendra-patel-pti-1200x768-1-1704782675

अहमदाबाद,  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जो स्टार्टअप परिवेश तैयार किया है, उसने युवाओं को नौकरी चाहने की जगह नौकरी देने वाला बना दिया है।

उन्होंने वेलजापुर स्टार्टअप उत्सव में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को सिर्फ मतदाता नहीं मानते, बल्कि उनकी शक्ति में विश्वास करते हैं और उनके विकास के लिए काम करते हैं।

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को शुरू किया, तो लोग इसके मकसद को नहीं समझ सके, लेकिन आज 10 साल बाद, बदलाव हमारे सामने है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उद्यमियों की मदद के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया।