प्रधानमंत्री मोदी पांच मार्च को ओडिशा के दौरे पर आ सकते हैं: भाजपा नेता

pm_modi_welcome

भुवनेश्वर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मार्च को ओडिशा के दौरे पर आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा की राज्य चुनाव सह-प्रभारी लता उसेंडी ने कहा कि यात्रा का कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है।

इससे पहले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मार्च के पहले सप्ताह में ओडिशा का दौरा करेंगे और जाजपुर जिले के चंदोखोले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

मोदी आखिरी बार तीन फरवरी को राज्य के दौरे पर आए थे और उन्होंने 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन किया था। उस यात्रा के दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया था।