ओडिशा सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के लिए विशेष सुरक्षा बटालियन गठित करने की अधिसूचना जारी की

Khabar-East

भुवनेश्वर,  ओडिशा सरकार ने पुरी के 12वीं सदी के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर की रक्षा और सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बटालियन के गठन की अधिसूचना जारी की है।

राज्य के गृह विभाग की ओर से 31 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार विशेष बटालियन में विभिन्न रैंक के लिए 1,083 पद सृजित किए जाएंगे।

विशेष सुरक्षा बटालियन पुरी के पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण में कार्य करेगी। इसमें कहा गया है कि पुरी के मंदिर के लिए विशेष बटालियन के गठन के साथ ही पूर्व में श्री जगन्नाथ मंदिर की रक्षा और सुरक्षा के लिए सिंहद्वार पुलिस थाने के तहत गठित एपीआर (सशस्त्र पुलिस रिजर्व) के 139 पद समाप्त किए जाते हैं।

गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नव सृजित पद संबद्ध भर्ती नियमों तथा ओआरवी (ओडिशा नियुक्तियां आरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भरे जाएंगे।