मोदी ने संसद की कैंटीन में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ दोपहर का भोजन किया

bc05840f04623ecc5ce8d87361fa03ad

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नए संसद भवन की कैंटीन में सांसदों के साथ दोपहर को भोजन किया। खास बात यह रही कि दलगत राजनीति को पीछे छोड़ विभिन्न दलों के सांसद इसमें शामिल हुए।

बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, तेलुगु देशम पार्टी के राम मोहन नायडू, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन तथा हीना गावित सहित भाजपा के कुछ नेताओं ने मोदी के साथ दोपहर का भोजन किया।

संसद का शीतकालीन सत्र शनिवार को समाप्त हो रहा है। अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र है।