जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 2.2 लाख करोड़ रुपये के पार

Untitled-5

नयी दिल्ली, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में शुक्रवार को लगभग 15 फीसदी की तेजी आई और इसका बाजार मूल्यांकन (एमकैप) 2.2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

शुक्रवार को कारोबार समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,20,470.88 करोड़ रुपये रहा।

एनएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 10.62 प्रतिशत बढ़कर 335 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई पर यह 10.18 प्रतिशत चढ़कर 333.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह एनएसई और बीएसई पर 14.50 प्रतिशत तक चढ़कर 347 रुपये प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

बीएसई में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 27,922.69 करोड़ रुपये बढ़कर 2,20,458.96 करोड़ रुपये हो गया।

सत्र की समाप्ति पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,12,136.16 करोड़ रुपये रहा।

इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर 0.78 प्रतिशत बढ़कर एनएसई पर 2,986.55 रुपये और बीएसई पर 2,986.35 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, आरआईएल का शेयर एनएसई पर 2,995.10 रुपये और बीएसई पर 2,996.15 रुपये प्रति शेयर के अपने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 15.44 अंक गिरकर 73,142.80 पर जबकि निफ्टी 4.75 अंक मामूली फिसलकर 22,212.70 अंक पर बंद हुआ।