जेफ बेजोस ने दो अरब डॉलर में अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे

skynews-jeff-bezos-amazon5437859_1707629047

सिएटल,  ऑनलाइन मंच अमेजन के कार्यकारी चेयरमैन जेफ बेजोस ने दो अरब डॉलर से ज्यादा कीमत में अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। संघीय नियामकों को भेजी सूचना में उन्होंने यह संकेत दिया है।

बेजोस ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में सात और आठ फरवरी को सामान्य स्टॉक के 1,19,97,698 शेयरों की बिक्री की जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, सिएटल की अमेजन के इतनों शेयरों का मूल्य 2.04 अरब डॉलर से ज्यादा बैठता है।

बेजोस ने लगभग तीन दशक पहले एक कार गैराज में अमेजन की शुरुआत की थी।

शेयरों को 10 लाख से 32 लाख से अधिक के बीच पांच ब्लॉक बनाकर बेचा गया है।

बेजोस ने रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन और परमार्थ कार्यों के लिए अधिक समय देने के उद्देश्य से 2021 में अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था। एसईसी में उनका पता सिएटल लिखा है। हालांकि, बताया जाता है कि वह अब मियामी में रहने लगे हैं।