इंडिगो ने चार एयरबस ए320एनईओ विमानों के लिए बीओसी एविएशन के साथ किया समझौता

unnamed-2-1_1687188124

सिंगापुर,  बीओसी एविएशन लिमिटेड और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) ने एक पट्टा समझौते किया है। चार एयरबस ए320एनईओ विमानों के लिए यह समझौता किया गया है।

सिंगापुर की बीओसी एविएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक स्टीवन टाउनेंड ने कहा, ‘‘ हम इंडिगो के साथ अन्य चार पट्टों संबंधी समझौता करने पर खुश हैं।’’

सभी विमान सीएफएम एलईएपी-1ए इंजन द्वारा संचालित हैं। सभी चार विमानों की आपूर्ति 2024 में की जाएगी।

इंडिगो के मुख्य विमान अधिग्रहण एवं वित्तपोषण अधिकारी रियाज पीर मोहम्मद ने कहा, ‘‘ हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने चार एयरबस ए320एनईओ विमानों के लिए पट्टा समझौते के जरिए बीओसी एविएशन के साथ अपनी साझेदारी को और बढ़ाया है। ’’