कॉरपोरेट घरानों को लड़कियों की शिक्षा में योगदान देना चाहिए : धनखड़

jagdeep-dhankhar_large_1159_153

नयी दिल्ली,  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकतंत्र में महिलाएं सबसे बड़ी हितधारक हैं और उन्होंने कॉरपोरेट घरानों से आगे आने तथा लड़कियों की शिक्षा में योगदान देने को कहा।

धनखड़ दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस में इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उद्योगपति विदेशी गैर-लाभकारी संगठनों को काफी दान देते हैं। कॉरपोरेट घरानों को आगे आना चाहिए और अपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधि का इस्तेमाल लड़कियों की शिक्षा में करना चाहिए।’’

धनखड़ ने कहा कि एक लड़की को शिक्षित करने से पूरी पीढ़ी बदल सकती है और एक क्रांति आ सकती है।

कॉलेज की छात्राओं को नए संसद भवन का दौरा करने का निमंत्रण देते हुए धनखड़ ने उन्हें सैनिक बताया जो ‘अमृत काल’ के अगले 25 वर्षों में स्वर्णिम काल की शुरुआत करेंगी।