धमाकेदार वापसी के मूड़ में अदिति भाटिया

aditi

‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला का किरदार निभाने वाली 24 साल की मॉडल और टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया  का जन्म 29 अक्टूबर 1999 को मुंबई में हुआ था।

सपनों के इसी शहर मुंबई में पढ़ी-लिखी अदिति ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से 12वीं तक पढाई की।  

अदिति ने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज पांच साल की उम्र में छोटे पर्दे के सीरियल ‘होम स्वीट होम’ (2004) में करिश्मा का किरदार निभाते हुए की। इसके बाद वह ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ (2006) और ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ (2008) जैसे टीवी शोज में नजर आईं।  

अदिति ने बचपन में ही बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म ‘विवाह’ (2006) में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद अदिति ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ (2007) ‘द ट्रेन’ (2007)  और ‘चांस पे डांस’ (2010) जैसी हिंदी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

बड़े पर्दे पर बाल कलाकार के तौर पर कामयाबी हासिल करने के बाद अदिति भाटिया ने छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए 2015 में ज़ी टीवी के शो ‘टशन-ए-इश्क’ में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया।

इस शो में उन्होंने बबली तनेजा का यादगार किरदार निभाया। इसके बाद 2016 से 2019 तक, अदिति ने एकता कपूर के ‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला बनकर फैंस का दिल जीत लिया।  

अपने अभिनय कौशल के साथ, अदिति भाटिया की हास्य प्रतिभा 2018 में कलर्स टीवी के ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी चमकी। 2019 में, वह कलर्स टीवी के ‘खतरा खतरा खतरा’ में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं।

अदिति भाटिया ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से  लोगों के दिलों में खास जगह बनाई । वह अक्‍सर अपने बोल्ड ग्लैमरस फोटोशूट के कारण चर्चाओं में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उन्‍होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बना रखा है।  

आखिरी बार म्‍यूजिक वीडियो ‘नींदों से ब्रेकअप’ (2019) में नजर आने वाली अदिति भाटिया ने, काफी समय से टीवी और फिल्‍मों से दूरी बना रखी है।  फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।      

कहा जा रहा है कि आदिति आजकल बड़े पर्दे पर जोरदार धमाका करने की तैयारियों में जुटी हैं। इस सिलसिले में खुद को एक्‍सप्‍लोर करने के लिए वह  नृत्य की नई नई शैलियां सीख रही है।