गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत

28_01_2024-yogi_in_gorakhpur_23639828

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को गोरखपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए भगवा झंडे लहराए और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रीराम चित्रांकित केसरिया ध्वजा लहराते लोगों ने मुख्यमंत्री के गोरखपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।

बयान में कहा गया कि अयोध्या के मंदिर में श्रीरामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सफल आयोजन कराकर पहली बार गोरखधाम आए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अन्य लोगों ने हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री की अगवानी की और उनके साथ मंदिर गए। उनके स्वागत में लोक कलाकारों के समूहों ने भी जगह-जगह प्रस्तुति दी। रास्ते में कई स्थानों पर एनसीसी और स्काउट कैडेट ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।