‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस, श्रेनु पारेख आज टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। इस मुकाम तक पंहुचने के लिए उन्होंने अपने शुरुआती दौर में बहुत स्ट्रगल किया है।
11 नवंबर को वडोदरा में पैदा हुई श्रेनु पारिख ने अपनी स्कूली शिक्षा वहां के नवरचना विद्यानी विद्यालय से की और बाबरिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, वडोदरा से फार्मेसी में बैचलर डिग्री हासिल की।
श्रेनु ने 5 साल की कम उम्र में ही अपने मन में एक्ट्रेस बनने का सपना संजो लिया था। बचपन से ही उन्होंने कुछ नामी एक्ट्रेस की मिमिक्री करना शुरू कर दिया।
पढाई खत्म करने के बाद श्रेनु ने अपना करियर एक मॉडलिंग एसाइनमेंट से शुरू किया जिसके लिए उन्हें 700 रुपये मिले थे। उसके बाद वह लगभग रोजाना वडोदरा से मुंबई आतीं और ऑडिशन देने के बाद, उसी शाम वडोदरा लौट जाती थी।
श्रेनु का स्ट्रगल उस वक्त काम आया, जब उन्हें टेलीविजन के शो ‘जिंदगी का हर रंग…गुलाल’ (2010) में एक कैमियो ऑफर हुआ। उसके बाद कलर्स टीवी के शो ‘हवन’ (2011) में उन्हें पहली मुख्य भूमिका मिली। इसके बाद वह सोनी टीवी पर प्रसारित गौरव खन्ना के साथ ‘ब्याह हमारी बहू का’ (2012) में रजनी की मुख्य भूमिका में नजर आईं।
स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ (2013-2015) में मजबूत प्रगतिशील विचारों वाली आस्था अग्निहोत्री के किरदार में उन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता मिली। यह शो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
उसके बाद 2017 में श्रेनु, स्टारप्लस के ही एक और शो ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में नजर आईं। इसमें उनके व्दारा निभाई गई गौरी कुमारी शर्मा उर्फ चुलबुल की भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया।
बाद में ‘दिल बोले ओबेरॉय’ को, स्टारप्लस के शो ‘इश्कबाज़’ (2017-2018) में विलय कर दिया गया। सीरीज़ में जेनरेशन लीप आने के बाद पारिख ने 2018 में वह शो छोड़ दिया।
2017 में श्रेनु ने फिल्म ‘थोड़ी थोड़ी सी मनमानियां’ में नेहा दत्ता के किरदार से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। 2018 में वह गुजराती फिल्म ‘लंबू रस्तू’ में श्रुति याग्निक के किरदार में नजर आईं।
2019 में, श्रेनु ने पहली बार स्टारप्लस की थ्रिलर सीरीज़ ‘एक भ्रम…सर्वगुण संपन्न’ में पूजा उर्फ़ जाहन्वी मित्तल का एंटी-हीरोइन रोल निभाया। 2023 के टीवी शो ‘मैत्री’ में वह मैत्री मिश्रा तिवारी के कैमियो में नजर आईं। 2023 में उनकी एक हिंदी फिल्म ‘परिवार: खून की राजनीति’ (2023) रिलीज हुई।
श्रेनु पारिख ने गुजराती पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज, ‘क्षययंत्र’ (2021) से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया। इस सीरीज में उन्होंने शालिनी पटेल नामक एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई जो अपनी राजनीतिक शक्ति को बढ़ाने की महत्वाकांक्षा के साथ भौतिकवादी लालच के पीछे भागती हुई नजर आती है।
इसके अलावा श्रेनु वेब सीरीज ‘क्षतिग्रस्त 3’ और साइक्लोजीकल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज, डैमेज्ड 3 (2022) में एक जिद्दी पत्रकार शनाया रॉय की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
श्रेनु पारिख ने एक लंबे वक्त तक सह-अभिनेता अक्षय म्हात्रे को डेट करने के बाद, बीते 21 दिसंबर, 2023 को उनके साथ शादी की। शादी के बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि, श्रेनु अब एक्टिंग से शायद सन्यास ले लेंगी लेकिन श्रेनु का कहना है कि वह एक्टिंग मरते दम तक नहीं छोड़ सकती।