सलमान और शाहरूख खान एक ही फिल्‍म के लीड रोल्‍स में ?

64839687_1626765096

सलमान खान की फिल्म टाइगर-3, 2023  की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इस कामयाबी से उत्‍साहित होकर सलमान खान ने एक बड़ा एलान करते हुए संकेत दिया है कि अब वो बहुत जल्द शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

बाकायदा एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए सलमान ने बतलाया कि इस फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है और वो जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।

यदि एलान के अनुसार सब कुछ होता है तो फिल्‍म मेकर राकेश रोशन की फिल्‍म ‘करण-अर्जुन’ (1995) के बाद पहली बार होगा जब ये दोनों खान एक्‍टर्स एक साथ बतौर लीड हीरो किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा बने नजर आएंगे।

ये खबर इसलिए काफी खास है क्योंकि ‘करण-अर्जुन’ (1995) के बाद जब कभी भी शाहरुख और सलमान किसी कैमियो में भी साथ नजर आए हैं तो बॉक्स ऑफिस झूम के नाचता हुआ सा नजर आया हैं।

2023 में यदि सलमान खान, शाहरूख की फिल्‍म ‘पठान’ में और शाहरूख सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर-3’ के कैमियो में नजर आए तो फिल्‍मों के नतीजे क्‍या रहे, किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में दोनों को किसी एक ही फिल्म में लीडिंग हीरो के रूप में देखना बेहद खास और दिलचस्‍प होगा।

शाहरूख और सलमान खान ने अब तक कुल 8 फिल्मों में स्‍क्रीन, साथ शेयर किया हैं. इनमें ‘करण-अर्जुन’ (1995) और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2002) में दोनों लीड रोल में थे जबकि शेष 6 फिल्‍मों में किसी एक के लीड रोल के अपोजिट दूसरा एक्‍टर कैमियो करता नजर आया।

‘करण-अर्जुन’ (1995) में शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ नजर आए थे। वह फिल्‍म ब्लॉकबस्टर रही। उसके बाद शाहरूख खान की मुख्‍य भूमिका वाली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (1997) में सलमान का सिर्फ एक कैमियो था और वह फिल्‍म भी ब्‍लॉकबस्‍टर रही।

इसके बाद शाहरूख और सलमान खान फिल्‍म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2002) के लीड रोल में नजर आए थे। दोनों के लीड रोल वाली यह आखिरी फिल्‍म थी। उसके बाद सलमान और शाहरुख एक-दूसरे की फिल्मों में सिर्फ कैमियो ही करते दिखे हैं।

दरअसल 2003 में घटी एक घटना के बाद शाहरूख और सलमान खान के बीच दूरियां आ गई थीं। कहा जाता है कि अजीज मिर्जा शाहरूख के अपोजिट ऐश्‍वर्या को लेकर ‘चलते चलते’ डायरेक्‍ट कर रहे थे। शाहरूख, जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ मिल कर फिल्‍म को प्रोडयूस भी कर रहे थे।

फिल्म ‘हम दिल दे चुके समन’ (1999) की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद वो दोनों रिलेशनशिप में आ गए। ऐसे में सलमान, अक्‍सर ऐश्वर्या की फिल्मों के सेट पर पहुंच जाया करते थे।

ऐसे ही एक दिन सलमान ऐश्‍वर्या की फिल्‍म ‘चलते चलते’ (2003) के सेट पर जा पंहुचे। पता नहीं सेट पर सलमान को ऐसा क्‍या दिखा कि वो आपे से बाहर होकर सेट पर हंगामा करने लगे। ऐसे में जब शाहरूख ने सलमान को समझाने की कोशिश की तो वो शाहरूख के साथ ही भिड़ गए। नतीजतन अजीज मिर्जा को शूटिंग बंद करनी पड़ी।

कहा जाता है कि उस घटना के बाद शाहरुख इतना घबरा गए थे कि उन्‍होंने ऐश्वर्या राय को फिल्‍म से बाहर करते हुए उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया।

फिल्‍म  से बाहर हो जाने की वजह से शाहरूख के प्रति ऐश्वर्या के मन में टीस बरकरार थी। इसलिए एक ओर उन्‍होंने जहां शाहरुख से अपनी दोस्ती खत्म ली, वहीं दूसरी तरफ सलमान के स्‍वभाव से तंग आकर उनके साथ भी रिश्‍ते खत्‍म कर लिए।

ऐश्‍वर्या के साथ रिश्‍ता खत्‍म होने के बाद ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) के दौरान सलमान खान ने कैटरीना को डेट करना शुरू कर दिया।

2008 में कैटरीना कैफ ने अपनी बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, और सलमान खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया था। वहां शाहरूख ने सलमान और उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड ऐश्‍वर्या के बारे में कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि सलमान, शाहरूख के साथ हाथापाई पर उतर आये। उसके बाद काफी सालों तक दोनों के बीच बोलचाल बंद रही।

लेकिन कुछ साल पहले सलमान खान के पिता सलीम खान की मध्‍यस्‍थता से शाहरुख और सलमान ने अपने सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए। उसके बाद से ही शाहरूख और सलमान के फैंस दोनों को किसी एक फिल्‍म के लीड रोल्‍स में देखने के लिए उत्‍सुक हैं और अब सलमान के एलान के बाद एक उम्‍मीद बंधी है।