वेब सीरीज में जबर्दस्‍त डिमांड वाली एक्‍ट्रेस हैं रानी चटर्जी

Rani-Chatterjee

अपनी अदाओं से सबको घायल करने का हुनर रखने वाली रानी चटर्जी का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्‍यादा प्राइज पाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है।  


3 नवंबर 1979 को मुंबई में पैदा हुई रानी चटर्जी का असली नाम सबीहा शेख है और वे एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। रानी चटर्जी ने अपनी स्कूली शिक्षा तुंगेश्वर एकेडमी हाई स्कूल, वसई से की।  


जब उन्होंने फिल्‍मों में डेब्यू किया, उस वक्‍त हिंदी सिने जगत में रानी मुखर्जी के नाम की धूम मची हुई थीं। ऐसे में सबीहा शेख ने उनसे प्रभावित हो कर अपना स्‍क्रीन नेम बदलकर रानी चटर्जी कर लिया।


रानी चटर्जी ने 24 की उम्र में 2003 में आई भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे एक्‍टर से राजनेता बन चुके मनोज तिवारी के साथ थीं।  
‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह रिकॉर्ड बनाने वाली वह पहली भोजपुरी फिल्म थी।


इस फिल्म ने रानी चटर्जी को रातों रात स्टार बना दिया।   इसके बाद रानी चटर्जी ने कई दिग्गज एक्टर्स के साथ ‘बंधन टूटे ना’ (2005), ‘दामाद जी’ (2006), ‘सीता’ (2007),  ‘देवरा बड़ा सतावेला’ (2010), ‘दिलजले’ (2011), ‘गंगा यमुना सरस्वती’ (2012) नागिन (2013)  रानी नंबर 786 (2013) रानी चली ससुराल (2014),  दिल दीवान माने ना (2015), शिव रक्षक (2016), वकालत(2016), रियल इंडियन मदर (2016), देवरा इशकबाज (2016),  रंगबाज (2017) और  इच्छाधारी (2017) जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई भी फिल्‍म उतनी सफल नहीं हो पाई। रानी एक पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ में भी काम कर चुकी है।  


अपने करियर में रानी चटर्जी को अब तक उनकी कर्इ फिल्मों के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। वह मोस्ट फेमस एक्ट्रेस का भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम करने के साथ दादा साहब फाल्के फाउंडेशन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। उन्हें 2010 में फिल्म ‘देवरा बारा सतावेला’ और 2013 में फिल्म ‘नागिन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से  नवाजा जा चुका है।


उन्होंने 2020 में आई एम एक्‍स प्‍लेयर की वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी काम किया था। इसमें रानी चटर्जी बेहद हॉट अंदाज में थीं। बाद में वो ‘कूकू ऐप’ और ‘रानी का राजा’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं।


44 साल की उम्र में भी रानी चटर्जी कमाल की दिखती हैं। पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की दीवानी है। आज वह भोजपुरी फिल्‍मों के साथ ही साथ वेब सीरीज में भी जबर्दस्‍त डिमांड वाली एक्‍ट्रेस में से एक हैं।