वेटिकन सिटी, पिछले करीब पचास साल में ग्रैंडस्लैम जीतने वाले इटली के पहले टेनिस खिलाड़ी बने यानिक सिनेर के आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन बनने पर पोप फ्रांसिस ने देश को बधाई दी है ।
सिनेर ने रविवार को दानिल मेदवेदेव को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था ।
पोप ने रीयाल क्लब डे टेनिस बार्सीलोना से बातचीत में कहा ,‘‘ हम आज इटली को बधार्द देते हैं क्योंकि उसने आस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की हे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जीवन की तरह ही टेनिस में भी हम हमेशा जीत नहीं सकते लेकिन खेलभावना से खेलना जरूरी है । खेल का मतलब सिर्फ प्रतिस्पर्धा या जीतना नहीं बल्कि रिश्ते बनाना भी है ।’’
आखिरी बार 1976 में इटली के एड्रियानो पानाता ने खिताब जीता था ।