मुख्यमंत्री सोरेन की प्रतिक्रिया का इंतजार है: झारखंड के राज्यपाल

रांची,  झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि वह भी राज्य के अन्य लोगों की तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।

राज्यपाल ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में आयोजित एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री का सोमवार से कथित तौर पर कोई अता-पता नहीं होने के बारे में सवाल किए जाने पर राज्यपाल ने कहा, ‘‘आपकी तरह हम भी मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’’

राधाकृष्णन ने कहा कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार कहता रहा हूं कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है। हमें संविधान के दायरे में काम करना होगा। हम सभी कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं।’’

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा निकाली जा रही रैली और प्रदर्शन को लेकर राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल का यह रवैया ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। हम एक बात चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था बरकरार रहे। कानून-व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बरकरार रखा जाएगा।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की तलाशी के बाद 36 लाख रुपये, एक एसयूवी और कुछ ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेज जब्त किए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली।

सोरेन (48) ने निदेशालय को सूचित किया था कि वह बुधवार को दोपहर एक बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।