डांवाडोल करियर को बचाने के लिए पायल घोष के स्‍टंट

Payal-Ghoshs

साउथ एक्ट्रेस पायल घोष इतनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस हैं कि एक वक्‍त जाने माने क्रिकेटर गौतम गंभीर और हिंदी सिने जगत में किशन कन्‍हैया के नाम से मशहूर अक्षय कुमार जैसे कई जाने माने शख्‍स उनकी चाहत में पागल हुए जा रहे थे लेकिन उन्‍होंने  प्‍यार की पींगें बढाने के लिए क्रिकेटर इरफान पठान को चुना।

कुछ वक्‍त साथ रहने के बाद पायल और इरफान का ब्रेकअप हो गया। कुछ समय पहले पायल ने अपने एक ट्वीट में इरफान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ये इकलौता लड़का था जिसे मैंने प्यार किया । जब हमारा ब्रेकअप हुआ, मैं बीमार पड़ गई थी।  इरफान के बाद अब मैं किसी को भी प्यार नहीं कर सकती’।

लेकिन जब वर्ल्ड कप के दौरान पायल घोष ने एकाएक मोहम्मद समी को जिस तरह शादी के लिए प्रपोज किया, उसके बाद वह अचानक फिर से सुर्खियों में आ गई थीं। उन्‍होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा था कि ‘शमी तुम अपना इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं। कुछ साल पहले पायल घोष, अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद पहली बार सुर्खियों में आईं थीं।    

13 नवंबर, 1989 को जन्मी पायल घोष ने अपनी शुरूआती पढाई सेंट पाल मिशन कोलकाता में की। उसके बाद स्‍कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता में राजनीति विज्ञान आनर्स में स्नातक किया।

19 साल की उम्र में पायल ने बीबीसी के लिए बनाई गई अंग्रेजी टेलीफिल्म ’शेपर्स पेरिल’ (2008) के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत की थी। इसमें उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था।

इसके बाद पायल तेलुगु फिल्म ’प्रयाणम’ (2009) कन्नड़ फिल्म ’वर्षाधारे’ (2010) में नजर आईं। 2011 में उन्होंने दो तेलुगु फिल्में ’ऊसरवेली’ और ’मिस्टर रॉस्कल’ कीं। इसके साथ ही एक बंगाली फिल्म में पायल ने एक फ्रीड म फॉइटर की बेटी का किरदार निभाया था।

2016 में पायल टेलीविजन सीरियल ’साथ निभाना साथिया’ में  नजर आईं। 2017 में प्रदर्शित संजय छेल व्दारा निर्देशित ’पटेल की पंजाबी शादी’’ के जरिये  पायल ने बॉलीवुड में एंट्री की। इसमें पायल को ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला।

हिंदी, बंगाली और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी पायल घोष ने राजनीति में कदम रखते हुए केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जोइन की। बहुत जल्‍दी उन्हें  पार्टी महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बनाया गया लेकिन उन्हें राजनीति रास नहीं आई।

पायल घोष का कैरियर डांवाडोल चल रहा है। साउथ में उनके पास कोई फिल्म नहीं है। उनके पास सिर्फ अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ एक फिल्म ‘लव: फायर ऑफ रैड’ कर रही हैं। राजीव चौधरी के निर्देशन में बन रही यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है।

हालांकि उनके पास ‘लव: फायर ऑफ रैड’ के अलावा एक और फिल्म ’कोई जाने ना’ भी है लेकिन फाइनेंशियल प्रोबलम्‍स के कारण एक लंबे वक्‍त से फिल्‍म अटकी पड़ी है। शायद यही वजह है कि अपने कैरियर को बचाने के लिए, पायल लगातार स्टंट का सहारा लेती रही हैं लेकिन लगता है कि उनका कोई भी स्टंट उनके काम नहीं आ पा रहा है।