विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अहंकार, अभिमान से प्रेरित: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

कोलकाता,  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए उसकी एकजुटता, नेतृत्व और नीति पर सवाल उठाए।

केंद्रीय मंत्री का यह बयान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के गठबंधन के प्रयासों की पृष्ठभूमि में आया है।

ठाकुर ने यहां शनिवार को कहा,’यह कैसा गठबंधन है। यह अहंकार और अभिमान से प्रेरित है जहां नेता एक-दूसरे के साथ संवाद करने से भी इंकार करते हैं।’

उन्होंने अधीर चौधरी, ममता बनर्जी और अन्य प्रमुख नेताओं की अलग-अलग राय को उजागर करते हुए गठबंधन के भीतर विसंगतियों की ओर इशारा किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इसमें कोई समन्वय नहीं है। वे किसी भी बात पर सहमत नहीं हैं। यह अहंकारी गठबंधन आगे नहीं बढ़ सकता।”

ठाकुर ने गठबंधन में स्पष्ट नेता या नीति की कमी पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, ‘उनके पास कोई नीति नहीं है और न ही कोई नेता है। पहले दिन से ही इसकी खामियां स्पष्ट हैं।’