निकारागुआ ने बिशप रोलांडो अल्वारेज, 18 पादरियों को जेल से रिहा किया

NICARAGUA BISHOP SENTENCED

मेक्सिको सिटी,  निकारागुआ सरकार ने रविवार को कहा कि उसने बिशप रोलांडो अल्वारेज और 18 पादरियों को जेल से रिहा कर दिया है और उन्हें वेटिकन प्राधिकारियों को सौंप दिया है।

सरकार ने प्रेस में जारी किए एक बयान में कहा कि यह रिहाई वेटिकन के साथ की गयी बातचीत का हिस्सा है।

निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार ने बताया कि रविवार को रिहा किए गए लोगों में बिशप इसिदोरो मोरा भी शामिल हैं।

ओर्टेगा सरकार ने अमेरिकी सरकार के साथ किए एक समझौते के अनुसार 222 कैदियों को फरवरी में अमेरिका भेजा था और बाद में उन कैदियों से उनकी नागरिकता छीन ली गयी थी।

बिशप अल्वारेज एक साजिश रचने का दोषी ठहराए जाने के बाद एक साल से भी अधिक समय से जेल में बंद हैं। उन्हें 26 साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी। उन्होंने फरवरी में अमेरिका जाने से इनकार कर दिया था।

देश के सबसे मुखर पादरियों में से एक अल्वारेज ने अन्य बिशप से चर्चा किए बगैर अमेरिका जाने से इनकार कर दिया था।

राष्ट्रपति ओर्टेगा ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर 2018 में हुए प्रदर्शनों के बाद से व्यवस्थित तरीके से विरोधियों को चुप करा दिया है और चर्च पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

निकारागुआ ने अक्टूबर में कई आरोपों को लेकर जेल में बंद कई कैथोलिक पादरियों को जेल से रिहा किया था और उन्हें रोम भेजा था।