दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर को सुरक्षा बलों ने घेरा : इजराइली सेना

6A_92

यरुशलम,  इजराइल की सेना ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर को घेर लिया है। सेना ने मंगलवार को एक बयान में इसकी घोषणा की।

इस क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े शहर में हाल के दिनों में बड़े हमले हुए जिसमें दर्जनों फलस्तीनी नागरिक मारे गए और घायल हुए। इजराइल के अधिकारियों का कहना है कि हमास के शीर्ष नेता शहर के नीचे सुरंगों में छिपे हो सकते हैं।

खान यूनिस, गाजा में हमास के शीर्ष नेता येह्या सिनवार का गृहनगर है। सिनवार के ठिकाने का अभी पता नहीं चला है।