विज्क आन जी (द नीदरलैंड), 26 जनवरी (भाषा) पहले 10 दौर में बढ़त बनाने वाले ग्रैंडमास्टर डी गुकेश यहां चल रहे टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से भिड़ेंगे।
गुकेश को अंतिम तीन दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना है जबकि उनके साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे अब्दुसत्तारोव नोडिरबेक के सामने चीन की महिला विश्व चैम्पियन वेंजुन जू की आसान चुनौती होगी।
फिरोजा से भिड़ने के बाद गुकेश का सामना हमवतन आर प्रगानांनदा से होगा जबकि इसके बाद वह ईरान के परहम माघसूडलू के सामने होंगे।
अबदुसत्तारोव के सामने फिर विदित गुजराती के रूप में सबसे बड़ी चुनौती होगी जिसके बाद वह अंतिम दौर में जर्मनी के एलेंक्जैंडर डोंचेंको से भिड़ेंगे।
गुकेश ओर अब्दुसत्तारोव के समान 6.5 अंक हैं। प्रगानानंदा उनसे आधा अंक पीछे हालैंड के अनीश गिरी के साथ हैं।