मालदीव के ऋण भुगतान की अवधि में बदलाव करने के लिए चीन ने सहमति जताई है: राष्ट्रपति मुइज्जू

बीजिंग/माले,  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि चीन उनके देश द्वारा उससे लिए गए ऋण के भुगतान की अवधि में बदलाव करने को सहमत हो गया है और दोनों देशों की सरकारें जल्द ही बातचीत शुरू करेगी।

उन्होंने चीन की पांच दिवसीय यात्रा कर लौटने के बाद माले में कहा कि उन्होंने मालदीव को मुहैया किये गये ऋण के भुगतान की अवधि में बदलाव करने या किस्त बढ़ाने की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अपील की है।

मालदीव के समाचार पोर्टल ‘सन’ ऑनलाइन की खबर के अनुसार, मुइज्जू ने कहा कि चीन के वित्त मंत्रालय की एक तकनीकी टीम जल्द ही मालदीव की यात्रा करेगी ताकि अगले पांच वर्षों में ऋण पुनर्भुगतान में रियायती अवधि की पेशकश करने का तौर-तरीका तय किया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें ऋण चुकाने में बड़ी आसानी होगी।’’

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के अनुसार, चीन वर्तमान में इस देश का सबसे बड़ा बाहरी ऋणदाता है, जो इसके कुल सार्वजनिक ऋण का लगभग 20 प्रतिशत है।