अदिति राव हैदरी को फिर हुआ प्‍यार

16

रॉकस्टार” ‘मर्डर 3’, ‘फितूर’, और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी पिछले कुछ समय से अपने करियर से ज्‍यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।

पिछले दिनों उनका नाम साउथ के अभिनेता सिद्धार्थ को डेट करने को लेकर चर्चाओं में आया। अदिति लगातार इस रिलेशन को नकारती रहीं लेकिन अब नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान अदिति ने सिद्धार्थ संग अपने उस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।

सिद्धार्थ सूर्यनारायण जिन्हे  साउथ में सिर्फ सिद्धार्थ के नाम से जाना जाता है, साउथ के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक अभिनेता होने के साथ सिद्धार्थ एक निर्माता भी हैं।

सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कन्नथिल मुथामित्तल’ (2002) से की थी। 2006 में पहली बार वह, हिंदी सिने में आमिर खान स्‍टॉरर फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ में नजर आए। सिद्धार्थ और अदिति ने 2021 में आई फिल्म ‘महा समुद्रम’ में साथ काम किया था। कहा जाता है कि उस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी।  

एहसान हैदरी और मशहूर क्लासिकल डांसर और सिंगर विद्या राव की लाडली अदिति राव हैदरी का बचपन हैदराबाद और दिल्ली में बीता। वह हैदराबाद के राजघराने से ताल्‍लुक रखती हैं।

जब अदिति कॉलेज में पढ रही थीं, तभी उनका झुकाव एक्टिंग में होने लगा था। कहा जाता है कि ‘जहां चाह होती है, वहीं राह होती है’, बस फिर क्या, उन्होंने साल 2006 में मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से करियर की शुरुआत की। उसके बाद वह अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दिल्ली 6’ के जरिए हिंदी सिने जगत में आ गईं।

‘दिल्ली 6’ के बाद अदिति ने कभी पलट कर नहीं देखा। फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से अदिति ने अब तक ढेर सारे फैंस बनाए हैं।

17 साल की उम्र में उन्हें पहली बार स्कूल में साथ पढ़ने वाले सत्यदीप मिश्रा के साथ प्‍यार हुआ। दोनों के बीच लगभग 4-5 साल तक अफेयर चला, उसके बाद दोनों ने 2007 में इसे शादी में बदलते हुए ब्याह रचा लिया। जैसा कि अक्‍सर होता रहा है, शादी के बाद प्‍यार काफुर हुआ और समस्‍याओं ने एक एक कर जन्‍म लेना शुरू किया। और उन समस्‍याओं की परिणीति 2013 में तलाक के रूप में हुई।

इस तरह 25 की उम्र तक आते अदिति को तलाक झेलना पड़ा। तलाक अदिति के लिए इसलिए ज्‍यादा कष्‍टदायक रहा क्‍योंकि जब अदिति महज दो साल की थीं, उनके पैरेंट्स का तलाक हुआ था।  

लेकिन एक बार फिर अब अदिति को प्यार हुआ है।  सिद्धार्थ के साथ अदिति के अफेयर की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। अटकलें हैं कि यह कपल इस साल शादी के बंधन में बंध सकता है।