अडाणी पोर्ट्स ने बॉन्ड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए

sedfd3e

नयी दिल्ली,  अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए।

अडाणी समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसने दो सूचीबद्ध बॉन्ड के लिए कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार की हैं। इनमें से एक बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल जबकि दूसरे की 10 साल है।

कंपनी ने कहा कि निजी नियोजन के आधार पर 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 50,000 गारंटी वाले, सूचीबद्ध, विमोच्य, एनसीडी के आवंटन से नौ जनवरी, 2024 को 500 करोड़ रुपये जुटाए।

इस एनसीडी को बीएसई के थोक बॉन्ड बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा।

अडाणी पोर्ट्स देश में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और परिचालक है।