नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक-नेता एवं अनुभवी तमिल अभिनेता विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपनी हर तरह की भूमिकाओं के जरिये लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई।
विजयकांत लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति से लगभग दूरी बनाए हुए थे।
उनकी पत्नी प्रेमलता ने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप पार्टी की कमान संभाली और यहां पार्टी की एक बैठक में उन्हें महासचिव घोषित किया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘‘डीएमडीके नेता एवं सम्मानित दिग्गज अभिनेता विजयकांत जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। प्यार से कैप्टन कहे जाने वाले विजयकांत जी ने फिल्मी पर्दे और अपनी अन्य भूमिकाओं के जरिये लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति शांति।’’
विजयकांत (71) का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।