उपराष्ट्रपति धनखड़ छह जनवरी को हमीरपुर का दौरा करेंगे

2023_12image_18_01_279098469jagdeepdhankhar

हमीरपुर (हिप्र), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छह जनवरी को हमीरपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि खारवर में नेशनल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत के अलावा उपराष्ट्रपति दोसडका में पुलिस ग्राउंड में कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उनके दौरे के लिए आवश्यक तैयारियां कर रहा है।

शनिवार को प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारियों की समीक्षा करने वाले हमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपराष्ट्रपति के विस्तृत और अंतिम कार्यक्रम को अभी जारी नहीं किया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण सुरक्षा बढ़ायी जाएगी।