वेदांता को एनसीडी के जरिए 3,400 करोड़ रुपये जुटाने की मिली मंजूरी

नयी दिल्ली,  खनन समूह वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा गठित निदेशकों की एक समिति ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिए 3,400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी निजी नियोजन के आधार पर एक या अधिक बार में गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करेगी।

वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ निदेशकों की विधिवत अधिकृत समिति ने आज अपनी बैठक में निजी नियोजन के आधार पर अंकित मूल्य के 3,40,000 सुरक्षित, बिना रेटिंग वाले, असूचीबद्ध, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र(एनसीडी) जुटाने पर विचार किया और मंजूरी दे दी। इसकी कुल कीमत 3,400 करोड़ रुपये बैठती है।’’

वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) ने पिछले सप्ताह ही बताया था कि वह अपने कर्जों की अदायगी के लिए 1.25 अरब डॉलर का वित्तपोषण हासिल करने में सफल रही है। कंपनी ने कहा था कि इस वित्तपोषण से उसे दीर्घकाल में टिकाऊ पूंजी ढांचा खड़ा करने में मदद मिलेगी।