टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी 13.2 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाएगी

Tata-Power-Renewable-Energy-Wins-255-MW-Wind-Solar-Hybrid-Auction

नयी दिल्ली, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने 13.2 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता डॉ. अभय फिरोदिया ग्रुप ऑफ कंपनीज…फोर्स मोटर्स लि. और जया हिंद इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि. के साथ किया है। इसके तहत टाटा पावर रिन्यूएबल समूह की कंपनियों के इस्तेमाल के लिए सौर संयंत्र लगाएगी।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) ने ‘ग्रुप कैप्टिव’ यानी समूह की कंपनियों के उपयोग की योजना के तहत 25 साल के लिए हरित बिजली की आपूर्ति को लेकर डॉ. अभय फिरोदिया ग्रुप ऑफ कंपनीज – फोर्स मोटर्स लिमिटेड और जया हिंद इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बिजली आपूर्ति समझौता (पीडीए) किया है।’’

महाराष्ट्र के आचेगांव में स्थित इस सौर संयंत्र की क्षमता 13.2 मेगावाट होगी। इससे सालाना 2.9 करोड़ यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। इससे प्रतिवर्ष लगभग 21,200 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।

यह परियोजना बिजली वितरण समझौते पर हस्ताक्षर होने के 12 महीने के भीतर पूरी करने की योजना है।

टीपीआरईएल समूह की कंपनियों के उपयोग के लिये सौर संयंत्र के विकास, प्रबंधन और रखरखाव का जिम्मा संभालेगी।