तिरुवनंतपुरम, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जिस बस में वह यात्रा कर रहे थे, उस पर जूते फेंकने के मामले में एक महिला पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई को शनिवार को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई सबूतों पर आधारित है।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी पत्रकार को अपना कर्तव्य निभाने में कोई बाधा नहीं आएगी लेकिन साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री महिला टेलीविजन पत्रकार के खिलाफ कुरुपुमपाडी पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थे।
आक्रोशित दिख रहे विजयन ने कहा कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर मामला दर्ज किया है और अगर यह सही नहीं है तो पत्रकार इसे साबित कर सकते हैं।
जब पत्रकारों ने इस संबंध में सवालों की झड़ी लगा दी तब विजयम ने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे अपनी आवाज ऊंची कर किसी को धमका सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस ने (पत्रकार के खिलाफ) मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे साजिश थी। लेकिन, आप इससे इनकार कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो आप इसे साबित करें… किसे दिक्कत है?’’उन्होंने आरोप लगाया कि मीडियाकर्मी साजिश रचने में माहिर हैं और उन्हें भी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें पुलिस कार्रवाई की जांच कराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उन्हें कानून प्रवर्तकों पर भरोसा है।
हाल ही में पुलिस ने विजयन को ले जा रही बस पर जूता फेंकने की घटना में पांचवें आरोपी के रूप में एक महिला टेलीविजन पत्रकार को गिरफ्तार किया है।
खबरों के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर मुख्यमंत्री को ‘नव केरल सदा’ जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ले जा रही विशेष बस पर जूता फेंका गया था।