गांधीनगर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोट दिया है।
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के अब तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है।
गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार आने से तेजी से विकास होगा। उन्होंने चुनाव नतीजों के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा प्रमुख जे. पी. नड्डा और स्थानीय पार्टी नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की सराहना की।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘‘देश की जनता ने चुनावों के जरिये अपना मूड जाहिर कर दिया है, खासकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में। इन तीनों राज्यों में बहुत अच्छे नतीजे आए हैं। एक तरह से लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की नीतियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, हमारे (पार्टी) अध्यक्ष जे पी नड्डा और विशेषकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। इन तीनों राज्यों में अब ‘डबल इंजन’ की सरकार होगी और तेजी से विकास होगा। इसका नतीजा लोगों को देखने को मिलेगा।’’
भाजपा नेता ‘डबल इंजन’ सरकार शब्द का उपयोग तब करते हैं जब उनकी पार्टी राज्य और केंद्र दोनों में सत्ता में होती है।